Friday, Apr 26 2024 | Time 04:03 Hrs(IST)
image
चुनाव


मोदी लहर में आठ नये चेहरे भी कायम की अपनी चुनावी प्रतिष्ठा

मोदी लहर में आठ नये चेहरे भी कायम की अपनी चुनावी प्रतिष्ठा

जयपुर 24 मई (वार्ता) राजस्थान में सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में तीन पूर्व एवं दो मौजूदा विधायक सहित आठ नये चेहरे पहली बार लोकसभा की दहलीज पर पहुंचेंगे वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री निहाल चंद पांच बार एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह चाैथी बार चुनाव जीतने तथा केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद देवजी एम पटेल एवं सुभाष बहेड़िया जीत की तीकड़ी बनाने में सफल रहे।

सत्रहवीं लोकसभा के दो चरणों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडावा से विधायक नरेन्द्र खींचड़ ने झुंझुनूं संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार को हराकर पहली बार लोकसभा चुनाव जीता। इसी तरह भाजपा के साथ गठबंधन कर नागौर संसदीय सीट पर चुनाव लड़े राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं विधायक हनुमान बेनीवाल भी कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को हराकर पहली बार सांसद निर्वाचित हुए।

पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी ने अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रिज्जु झुनझुनवाला, कैलाश चौधरी ने बाड़मेर-जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह एवं राजसमंद से दीया कुमारी कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को हराकर पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतने में सफल रही।

इसी तरह भरतपुर (सुरक्षित) सीट पर पूर्व सांसद गंगाराम कोली की पुत्रवधु रंजीता कोली ने कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत जाटव एवं अलवर से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को हराकर पहली बार लोकसभा की दहलीज देखेंगे।

उधर श्रीगंगानगर से श्री निहाल चंद इसके अलावा वर्ष 1998, 1999, 2004 एवं 2014 में भी लोकसभा चुनाव जीत चुके है। श्री दुष्यंत सिंह ने झालावाड़-बारां से चौथी बार चुनाव जीता। दुष्यंत सिंह वर्ष 2004 से लगातार चुनाव जीत रहे है। इससे पहले श्रीमती राजे ने झालावाड़ से लगातार पांच चुनाव जीते थे। बीकानेर संसदीय सीट पर श्री अर्जुन राम मेघवाल ने तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता। वह इससे पहले वर्ष 2009 एवं 2014 का चुनाव जीता। इसी तरह जालौर से श्री पटेल ने इससे पहले वर्ष 2009 एवं 2014 में चुनाव जीता जबकि श्री बहेड़िया ने वर्ष 1996 एवं 2014 में सांसद चुने गये।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जोध्पुर, पीपी चौधरी पाली एवं कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण, सांसद सुमेधानंद सरसरस्वती सीकर, राहुल कस्वां चुरु, रामचरण बोहरा जयपुर, ओम बिड्ला कोटा, चंद्र प्रकाश जोशी चित्तौड़गढ एवं सुखवीर सिंह जौनपुरिया टोंक सवाईमाधोपुर से लगातार दूसरी बार चुनाव जीता जबकि पूर्व सांसद जसकौर मीणा ने दौसा से चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुई। इसी तरह राज्यसभा सांसद कनकमल कटारा पहली बार लोकसभा के लिए चुने गये।

उल्लेखनीय है कि इस बार भाजपा ने नागौर सीट पर रालोपा के साथ गठबंधन कर सभी पच्चीस सीटों पर जीत हासिल की। कांग्रेस के पच्चीस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 22 तथा अन्य दलों एवं निर्दलीयों सहित कुल 249 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया। इनमें तेईस महिलाये शामिल थी।

 

More News
ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।

see more..
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर कन्नौज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

see more..
बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कोलकाता 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सन्नाटा सा पसरा है।

see more..
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image