Friday, Mar 29 2024 | Time 04:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मोदी से पहले किसानों के सम्मान में राशि किसी ने उपलब्ध नहीं कराई : केदार

गिरिडीह 24 जून (वार्ता) झारखंड के जमुआ से विधायक केदार हाजरा ने आज कहा कि सम्मान के रूप में किसानों को आजतक किसी भी सराकर ने राशि उपलब्ध नहीं कराई थी।
श्री हाजरा ने यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रथम-द्वितीय किस्त वितरण समारोह का शुभारंभ करने के बाद कहा कि सम्मान के रूप में किसानों को आजतक किसी भी सरकार ने राशि उपलब्ध नहीं कराई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के संबंध में सोचा। अब प्रत्येक चार माह पर दो हजार रुपये कुल सलाना छह हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में भेजी जाएगीि ताकि किसान खाद, बीज समय पर खरीद सकें और कृषि को उन्नत बना सके।
विधायक ने कहा कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रत्येक किसान को एक एकड़ पर पांच हजार रुपये एवं पांच एकड़ पर 25 हजार रुपये दिए जायेंगे। दोनों ही योजनाएं किसानों के सम्मान के लिए दी जाने वाली राशि है जिसको उन्हें वापस नहीं करना है।
सं सूरज
जारी (वार्ता)
image