Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:46 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी से मिले शाह , पूर्णबंदी पर मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराया

मोदी से मिले शाह , पूर्णबंदी पर मुख्यमंत्रियों की राय से अवगत कराया

नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) चौथे चरण की पूर्णबंदी समाप्त होने से दो दिन पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में विस्तार से चर्चा की और उन्हें इस बारे में राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय तथा सुझावों से अवगत कराया।

श्री शाह ने गुरूवार शाम को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर बात की थी। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के बारे में उनके विचार और सुझावों की जानकारी ली। उन्होंने राज्यों से इस बारे में अपने सुझाव और आगे की रणनीति केन्द्र को भेजने के लिए भी कहा था। श्री शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से पूछा था कि पूर्णबंदी के दौर को पांचवें चरण में बढाया जाना चाहिए या नहीं।

सूत्रों के अनुसार श्री शाह ने आज श्री मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय और सुझावों से अवगत कराया। दोनों ने 31 मई को समाप्त होने वाले पूर्णबंदी के चौथे चरण के बाद की स्थिति और इससे निपटने की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बात की। केन्द्र सरकार ने इससे पहले भी पूर्णबंदी को आगे बढाने का निर्णय लेने से पहले राज्यों के विचारों को समझ कर उनके आधार पर ही निर्णय लिया है। इस बार भी यह कवायद पूर्णबंदी को बढाने या न बढाने के बारे में राज्यों की राय जानने के लिए ही की गयी है।

श्री मोदी खुद भी 31 मई को ही अपने मासिक रेड़ियो कार्यक्रम मन की बात में देश की जनता से मुखातिब होंगे। यह माना जा रहा है कि वह लोगों से मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियात बरतने और कोरोना वायरस के साथ जीवन जीने की शैली अपनाने की बात कहेंगे।

कोरोना महामारी के कारण देश में गत 25 मार्च से पूर्णबंदी लागू है। इसे अब तक चार चरणों में लागू किया गया है और चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है।

पूर्णबंदी के तीसरे और चौथे चरण में केन्द्र के दिशा निर्देशों के आधार पर अलग अलग राज्यों ने अपनी ओर से पाबंदियों में काफी ढील दी है। इसका मूल उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से शुरू कर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है।

संजीव

वार्ता

More News
न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

23 Apr 2024 | 10:14 AM

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी तीव्र मधुमेह और रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रतिदिन 15 मिनट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की याचिका खारिज कर दी।

see more..
विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को सीसीएल नहीं देना संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन

विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को सीसीएल नहीं देना संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन

22 Apr 2024 | 11:08 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि विकलांग बच्चों की कामकाजी माताओं को चाईल्ड केयर लीव (सीसीएल) देने से इनकार करना कार्यबल में महिलाओं की समान भागीदारी संवैधानिक कर्तव्य का उल्लंघन है।

see more..
कांग्रेस ने आयोग से मिलकर की मोदी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने आयोग से मिलकर की मोदी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

22 Apr 2024 | 11:04 PM

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए गए बयान को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की और कहा श्री मोदी ने अपने वक्तव्य में आचार संहिता का उल्लंघन किया है इसलिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

see more..
राष्ट्रपति ने 67 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने 67 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया

22 Apr 2024 | 10:55 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को यहां एक समारोह में 67 हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया।

see more..
image