Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य


मोदी सोमवार को सिक्किम हवाई अड्डा का करेंगे उद्घाटन: डॉ. जितेंद्र सिंह

मोदी सोमवार को सिक्किम हवाई अड्डा का करेंगे उद्घाटन: डॉ. जितेंद्र सिंह

गंगटोक, 23 सितंबर(वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को गंगटोक पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पूरे पूर्वोत्तर के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है और वास्तव में यह देश के लिए यह खुशी का मौका है।

उन्होंने कहा कि गत 40 सालों से अधिक समय से सिक्किम भारत का हिस्सा है और सोमवार को प्रधानमंत्री इस पहाड़ी राज्य में हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे जिससे यह विश्व के विमानन मानचित्र में शामिल हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पाकयोंग में स्थित हैं जो भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सामरिक रूप से यह उपयुक्त है। भारतीय वायु सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए भी यह हवाई अड्डा सुविधाजनक है।



गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि अभी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक ही हवाई सेवा उपलब्ध थी और वहां से सड़क मार्ग से गंगटोक पहुंचने में करीब चार घंटे का समय लगता है।

नीरज जितेन्द्र

वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव में अब तक करीब 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने का विकल्प चुना

लोकसभा चुनाव में अब तक करीब 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने का विकल्प चुना

28 Mar 2024 | 2:52 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव में होम वोटिंग के लिए इस बार राज्य विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक करीब 68 हजार बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर से वोट डालने के विकल्प को चुना है।

see more..
image