Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मंदसौर गोलीकांड में किसी को भी क्लीन चिट नहीं : गृह मंत्री

मंदसौर गोलीकांड में किसी को भी क्लीन चिट नहीं : गृह मंत्री

भोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज कहा कि मंदसौर में दो साल पहले किसानों पर हुई गोलीबारी के मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट का परीक्षण करवाया जा रहा है और सरकार ने किसी को क्लीन चिट नहीं दी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री बच्चन ने कहा कि मंदसौर में किसानों पर हुए गोली कांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट का परीक्षण करवाया जा रहा है। अगर जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो पुनः उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है।

मध्यप्रदेश विधानसभा में कल श्री बच्चन ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि छह जून 2017 को महू-नीमच हाईवे रोड बही चौपाटी पर कार्यपालिक दंडाधिकारी की गैरमौजूदगी में पुलिस ने मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए आत्मरक्षा में और निजी-शासकीय संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए गोलीबारी की। थाना पिपल्यामंडी में मल्हारगढ़ एसडीएम श्रवण भंडारी ने अनियंत्रित भीड़ को रोकने और संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए विधिक प्रक्रिया के मुताबिक गोली चलाने का आदेश दिया।

इस बारे में खबरें सामने आने के बाद इस विषय को लेकर राजनीति गर्म हो गई है।

गरिमा प्रशांत

वार्ता

image