Friday, Mar 29 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जारोली बर्खास्त, सचिव निलंबित

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जारोली बर्खास्त, सचिव निलंबित

जयपुर 29 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में पेपर लीक अनियमितता को लेकर राज्य सरकार ने आज बोर्ड के अध्यक्ष धर्मपाल जारोली को बर्खास्त करने के साथ ही सचिव अरविंद कुमार सेंगवा को निलंबित कर दिया।

राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा है कि श्री जारोली की नियुक्ति बोर्ड अध्यक्ष के लिए तीन वर्ष के लिए की थी लेकिन कर्तव्य पालन में असफल रहने पर उन्हैं तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रीट पेपर लीक मामले में बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत के साथ राज्य सरकार में प्रभावशाीली पदो पर बैठे लोगों की लिप्तता के आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया हैं। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने बडे आंदोलन की तैयारी का भी ऐलान किया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस मामले में जो लिप्त पाये जायेगें उन सभी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पारीक रामसिंह

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image