Friday, Apr 26 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
दुनिया


मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया -मॉरिसन

मैंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया -मॉरिसन

वाशिंगटन 20 नवम्बर (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के पूर्व अधिकारी टिमोथी मॉरिसन ने महाभियोग की सुनवाई के दौरान कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।

श्री मॉरिसन ने मंगलवार को यूएस हाउस इंटेलिजेंस कमेटी को बताया कि मैंने एनएससी को पूरी तरह से अपनी इच्छा से छोड़ा है और मुझ पर इस्तीफा देने के लिये कोई दबाव नहीं था।

श्री मॉरिसन रूस और यूरोप के एनएससी के वरिष्ठ निदेशक और यूक्रेन के संबंध में अमेरिकी नीति को आकार देने वाले अधिकारी थे।

उल्लेखनीय है कि सितंबर में प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट की एक व्हिसलब्लोअर शिकायत के बाद ट्रंप के खिालफ महाभियोग जाँच शुरू की गयी। दावा किया गया कि ट्रम्प ने कार्यालय की शक्ति का दुरुपयोग किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ट्रम्प ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके बेटे हंटर की जांच के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेस्की को फोन कर दबाव डाला।

राम

स्पूतनिक



image