Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार हनन के दो मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 29 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़े दो मामलों में संज्ञान लेते हुए संबंधित आधिकारियों से जवाब-तलब किया है।
आयोग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति में आयोग ने भोपाल के हबीबगंज थानाक्षेत्र से अगवा हुई सातवीं की छात्रा के साथ बैतूल में की गई ज़्यादती के मामले में पुलिस कार्यवाई में हुई देरी को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
इसी तरह शहडोल जिले के बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते बुधवार को एक महिला की नसबंदी के दौरान हुई मौत के मामले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
नाग
वार्ता
image