Friday, Mar 29 2024 | Time 03:46 Hrs(IST)
image
खेल


मानसिक प्रशिक्षण की वजह से टॉप-10 में पहुंची थी: दीपिका

मानसिक प्रशिक्षण की वजह से टॉप-10 में पहुंची थी: दीपिका

मुंबई, 30 मई (वार्ता) प्रोफेशनल महिला स्क्वैश रैंकिंग में भारत की तरफ से सबसे पहले टॉप-10 में जगह बनाने वाली दीपिका पल्लीकल कार्तिक का मानना है कि केवल अभ्यास से नहीं बल्कि मानसिक कौशल प्रशिक्षण की वजह से उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ था।

दीपिका ने एक कार्यक्रम में कहा, “मैं अपने करियर की शुरुआत में बहुत जल्दी 20वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी थी और लंबे समय तक उसी रैंकिंग पर अटकी रही थी। तब तक मैंने मानसिक कोच के बारे में नहीं सोचा था लेकिन विश्व में टॉप-10 में पहुंचने के लिए आपको बहुत कुछ अलग करना होता है। केवल ट्रैक्स पर दौड़, फिटनेस कार्यक्रमों का पालन करना या स्क्वैश खेलना सब कुछ नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अपने खेल में बाहर के बहुत सारे पहलुओं को लागू करना जरूरी होता है और मेरे 20 से 10वीं रैंकिंग पर पहुचंने का कारण निश्चित तौर पर मानसिक कुशलता प्रशिक्षण है जो मैंने किया था।”

दीपिका ने कहा, “बहुत सारे खिलाड़ियों ने कभी मानसिक प्रशिक्षण के बारे में नहीं सोचा है क्योंकि मुझे लगता है कि भारत में यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मुझे लगता है कि जब आप बहुत कम उम्र में अपने दिमाग को प्रशिक्षित करते हैं तो आपको बहुत कम उम्र में ही उसका परिणाम भी मिलता है।”

जतिन राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image