Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई में फिर से 709 नये मामले, पुणे बना नया हॉटस्पॉट

मुंबई में फिर से 709 नये मामले, पुणे बना नया हॉटस्पॉट

मुंबई, 04 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को फिर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के 709 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1.18 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि राज्य के दूसरे प्रमुख शहर पुणे में 2207 नये मामले आने के साथ वह नये हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।

इससे पहले पिछले सप्ताह भी मंगलवार के दिन मुंबई में कोरोना वायरस के केवल 700 मामले आये थे जो पिछले तीन माह के दौरान सबसे कम थे। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी करीब दो फीसदी का इजाफा भी हुआ था लेकिन इसके बाद लगातार एक हजार से अधिक मामलों ने संकट को बढ़ा दिया।

नये मामलों के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली वाणिज्यिक नगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज बढ़कर कुल 1,18,115 हो गयी है तथा 56 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 6,549 तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 871 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 90,960 हो गयी है।

वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 20,309 सक्रिय मामले हैं और इन संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी पहुंच गयी जबकि मरीजों की मृत्यु दर महज 5.54 प्रतिशत है।

पुणे में 2207 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,876 हो गयी है। इस दौरान 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2342 हो गयी है।

इस अवधि में 5418 लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 58,137 हो गयी है। पुणे में फिलहाल 38,397 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

संजय.श्रवण

वार्ता

image