Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मारुति 63 हजार से अधिक सियाज,आर्टिगा और एक्सएल..6 की खामी दूर करेगी

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मोटर जेनरेट यूनिट (एमजीयू) में संभावित त्रुटि को हटाने के लिए सियाज, आर्टिगा और एक्सएल..6 के पेट्रो स्मार्ट हाइब्रिड की 63 हजार 493 यूनिट्स वापस मंगाई है।
कंपनी ने आज इसकी घोषणा की। यह कारें इस वर्ष एक जनवरी से 21 नवंबर के बीच बनी हैं। मारुति ने कहा है कि एमजीयू में संभावित खामी एक वैश्विक उपकरण आपूर्तिकर्ता की इसे बनाने के दौरान आई हो सकती है।
मारुति ने कहा है कि त्रुटि को हटाने के लिए उसने स्वेच्छा से आज से इन कारों को मंगाना शुरू कर दिया है। कंपनी के डीलर उन ग्राहकों से संपर्क करेंगे जिनकी कारों में यह खामी है। कंपनी ने यह भी कहा है कि यदि खामी को दूर करने के लिए कार डीलर के पास रखने की जरुरत भी पड़ी तो कार मालिक को वैकल्पिक वाहन भी मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा।
कंपनी ने कहा है कि उसने यह निर्णय ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कहा है जो कारें जांच में दुरुस्त मिलेंगी, उन्हें कार मालिक को उसी समय दे दिया जायेगा। खामी को दूर करने के लिए किसी प्रकार का भुगतान कंपनी नहीं लेगी।
मिश्रा.श्रवण
वार्ता
image