Friday, Mar 29 2024 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रैल में 17 फीसदी घटी

मारुति के वाहनों की बिक्री अप्रैल में 17 फीसदी घटी

नयी दिल्ली 01 मई (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अप्रैल में 17.2 प्रतिशत घटकर 1,43,245 वाहन रह गयी। अप्रैल 2018 में यह आँकड़ा 1,72,986 वाहन रहा था।

कंपनी द्वारा बुधवार को जारी मासिक वाहन बिक्री के आँकड़ों के मुताबिक उसके यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आलोच्य अवधि में लगातार दूसरे माह घटी है। अप्रैल में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 19.6 प्रतिशत घटकर 1,63,434 वाहन से 1,31,385 वाहन रह गयी। यात्री वाहनों में कारें, उपयोगी वाहन और वैन शामिल हैं।

कंपनी ने बताया कि उसके ऑल्टो, पुराने वैगन आर की बिक्री 39.8 प्रतिशत घटकर 37,794 इकाई से 22,766 इकाई रह गयी। नये वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बैलेनो, डिजायर और टूर एस जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 13.9 प्रतिशत घटकर 83,834 से 72,146 इकाई रह गयी।

मिड साइज के यात्री वाहन सियाज की बिक्री 5,116 से 45.5 प्रतिशत घटकर 2,789 इकाई रह गयी। इस तरह उसके कुल यात्री कारों की बिक्री 22.9 प्रतिशत घटकर 1,26,744 इकाई से 97,701 इकाई रह गयी।

हालाँकि, जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्राॅस, वितारा ब्रेजा जैसे उपयोगी वाहनों की बिक्री 20,804 इकाई से 5.9 फीसदी बढ़कर 22,035 इकाई हो गयी। ओमनी और ईको वैनों की बिक्री 15,886 इकाई से 26.7 प्रतिशत घटकर 11,649 इकाई रह गयी।

हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी 1,544 इकाई से 50.2 प्रतिशत बढ़कर 2,319 इकाई हो गयी। इस प्रकार हल्के वाणिज्यिक तथा यात्री वाहनों समेत कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 1,64,978 इकाई से 1,33,704 इकाई रह गयी।

इस दौरान कंपनी का निर्यात 14.6 प्रतिशत बढ़कर 8,008 इकाई से 9,177 इकाई पर पहुँच गया।

 

There is no row at position 0.
image