Friday, Mar 29 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


मारुति ने 1.5 लीटर नये डीजल इंजन में उतारी एर्टिगा

नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय बहु उपयोगी वाहन (एमपीवी) अर्टिगा को 1.5 लीटर नये डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। तीन संस्करणों में उतारे गये एर्टिगा की कीमत 9.86 लाख से लेकर 11.20 लाख रुपये के बीच (एक्स शोरूम) है।
मारुति ने मंगलवार को बताया कि नये इंजन को कंपनी ने अपने यहाँ ही तैयार किया है। अब तक वह 1.3 लीटर डीजल इंजन फिएट से लेती थी। नये इंजन को फिएट इंजन की जगह लाया जायेगा।
एर्टिगा अभी 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। चार संस्करणों में 1.3 लीटर डीजल इंजन वाले एर्टिगा की कीमत 8.85 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
मारुति अभी दोनों इंजन वर्ग में एर्टिगा को उपलब्ध करायेगी।
नये एर्टिगा में चार सिलेंडर लगे हैं। टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 94 बीएचपी का पावर और 1500 से 2500 आरपीएम के बीच 225 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। एर्टिगा का नया मॉडल छह स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन वाला है। कंपनी ने फिलहाल इस मॉडल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया है।
मारुति का कहना है कि नयी इंजन की एर्टिगा एक लीटर ईंधन में 24.20 किलोमीटर तक माइलेज देगी।
कंपनी ने यह इंजन सियाज सिडैन में भी उपलब्ध कराया है और इस मॉडल में प्रति लीटर माइलेज 26.82 किलोमीटर तक है। एर्टिगा के 1.3 लीटर वाले डीजल इंजन का माइलेज नये इंजन से 1.27 किलोमीटर प्रति लीटर अधिक है।
मिश्रा अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image