Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मारुति ने उतारी नयी वैगन आर; कीमत 4.19 से 5.69 लाख रुपये तक

नयी दिल्ली 23 जनवरी (वार्ता) देश के यात्री कार बाजार पर प्रभुत्व रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को अपने लोकप्रिय माॅडल वैगन आर को नये रूप में उतारा, जिसकी कीमत 4.19 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये के बीच है ।
तीसरी पीढ़ी की वैगन आर का लंबे समय से इंतजार था। दो इंजन विकल्प . सात संस्करणों और छह रंगों में उतारी गई नयी वैगन आर का ह्यंदे की सांत्रों और टाटा की टाटा टिएगो के बीच टक्कर मानी जा रही है ।
मारुति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयूकावा ने इस मौके पर कहा “वैगन आर हमारे सबसे लोकप्रिय माडलों में से एक है और इसे नये रुप में पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।” श्री अयूकावा ने कहा कि वर्ष 1999 में वैगन आर को भारतीय बाजार में उतारा गया था और अब तक 22 लाख ग्राहकों की यह पसंद बन चुकी है। नयी वैगन आर नये रुप में हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार की गई हैं और उम्मीद है कि यह ग्राहकों को खूब पसंद आयेगी।
एक लीटर और 1.2 लीटर में उतारी गई वैगन आर की माईलेज मौजूदा माडल की तुलना में दस प्रतिशत अधिक है। एक लीटर वाली वैगन आर 22.5 किलोमीटर और 1.2 लीटर वाली एक लीटर ईंधन में 21.5 किलोमीटर तक माईलेज देगी। इस माडल के लिए कंपनी और इसके भागीदारों ने 670 करोड़ रुपये का निवेश किया है ।
हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार करने के परिणामस्वरुप नयी वैगन आर का आकार पहले की तुलना में बड़ा होने के साथ ही इसका वजन कम हो गया है । सुरक्षा के लिहाज से यह ज्यादा सुरक्षित और अधिक आरामदायक है। आगे रैक्अैंगुलर ग्रिल इसके डिजाइन को और बेहतर बनाता है। डयूल स्पिलट हैडलैंप्स पहले की तुलना में बड़े और स्टाइलिश हैं। इंटीग्रेटैड टर्न लाइट्स के साथ बाहर की तरफ रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं।
नयी वैगन आर के 1.2 लीटर माडल में के सीरिज और चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 83 हार्स पावर और 113 एनएम टार्क जनरेट करता है । एक लीटर वाले माडल में पुरानी वैगन आर का इंजन है जो 67 एचपी और 90 एनएम टार्क उत्पन्न करता है । दोनों इंजन पांच स्पीट मैन्युअल और 5 स्पीड आटोमैटिक गियरबाक्स वाले हैं।
मिश्रा अर्चना
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image