Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में अवैध निर्माण हटाने के लिये नोटिस

मुरादाबाद17 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 09 दिल्ली-लखनऊ मार्ग पर बस स्टैंड के सामने से रेलवे तथा लोक निर्माण विभाग से नोटिस मिलने पर लगभग पचास अवैध खोखों को हटाने का नोटिस मिलने पर हलचल पैदा हो गई है। नोटिस के विरोध में समाजवादी पार्टी के सांसद ने इंसाफ का दिलाया भरोसा।
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने मंगलवार को यहां कहा कि मुरादाबाद स्मार्ट सिटी बने। सुंदरीकरण कराया जाए पर लोगों को उजाड़ कर नहीं। सांसद बस स्टैंड के सामने रेलवे की जमीन पर बने खोखों को हटाने के लिए दिए गए रेलवे और लोक निर्माण विभाग की नोटिस के विरोध में आंदोलित लोगों के समर्थन में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि विकास मानव के लिए होना चाहिए न कि इंसान को उजाड़ कर।
उन्होंने सवाल उठाया कि दुकानदार जब तक किराया दे रहे थे, तब तक वैध थे, अब किराया न लेने पर अवैध कैसे हो गए। दुकानदार साठ सालों से अपना और अपने परिवार का पेट इन्हीं दुकानों से होने वाली कमाई से पाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब चार फुट जगह को सडक के चौडीकरण,सौंदर्यीकरण के नाम पर उन्हें उजाड़ने की कोशिश हो रही है।
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 09,दिल्ली; लखनऊ मार्ग पर अतिक्रमण की वजह से आमतौर पर आवागमन बाधित रहता है। मुरादाबाद महानगर का स्मार्ट सिटी के लिए चयन हो चुका है। ऐसे में व्यवस्था से जुडे प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि जबतक शहर के मुख्य मार्ग पर बरसों से जमे बैठे अवैध कब्जेदारों को नहीं हटाया जाएगा तब तक स्मार्ट सिटी की कल्पना नहीं की जा सकती है।
रेलवे प्रशासन के स्वामित्व वाली उक्त जमीन को खाली कराने के लिए रेलवे प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर चुका है जबकि कब्जेदारों का कहना है कि मामला उच्च न्यायालय में अभी लंबित है।
सं विनोद
वार्ता
More News
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका

20 Apr 2024 | 6:26 PM

प्रयागराज 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाओं में बालिकायें एक बार फिर बालकों के मुकाबले अपना वर्चस्व कायम रखने में सफल हुयी हैं।

see more..
बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को योगी ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 6:21 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है और साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

see more..
image