Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में सात चमडा कारोबारियों पर नौ करोड़ 88 लाख रुपए का जुर्माना

मुरादाबाद में सात चमडा कारोबारियों पर नौ करोड़ 88 लाख रुपए का जुर्माना

मुरादाबाद, 20 फरवरी (वार्ता)उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुरादाबाद के सात चमड़ा कारोबारियों पर नियम विरुद्ध चमडा भंडारण करने के आरोप में नौ करोड़ 88 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अजय शर्मा ने गुरुवार को यहां बताया कि मुरादाबाद में गोदामों से निकलने वाली दुर्गन्ध से जनजीवन प्रभावित हो रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थानीय टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि चमड़ा कारोबारियों पर नौ करोड़ 88 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले कारोबारियों से एक सप्ताह में जुर्माना अदा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुरादाबाद में बढते प्रदूषण के मद्देनजर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर लगातार कार्रवाई जारी है।

श्री शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गलशहीद क्षेत्र में असालतपुरा में सात चमड़ा गोदाम मालिकों पर नौ करोड़ 88 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। टीम ने शिकायत के बाद यहां का निरीक्षण कर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी थी। इतने बड़े जुर्माने से चमड़ा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फ़िलहाल स्थानीय अधिकारीयों ने इन सभी गोदामों के लाइट और पानी के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए हैं।

सं भंडारी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image