Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मेरे मुख्यमंत्री रहते किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली वापस लेने का सवाल नहीं :अमरिंदर

मेरे मुख्यमंत्री रहते किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली वापस लेने का सवाल नहीं :अमरिंदर

चंडीगढ़ ,14 अगस्त (वार्ता (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट किया कि किसानों को दी जा रही मुफ्त बिजली वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता तथा उनके मुख्यमंत्री रहते यह सुविधा जारी रहेगी ।

कैप्टन सिंह ने यहां कहा कि अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया रिपोर्ट पर उनकी सरकार विचार नहीं करेगी । जब तक मैं सत्ता में हूं तब तक ट्यूबवैलों को मुफ्त बिजली जारी रहेगी ।

श्री आहलूवालिया ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग बातचीत में कहा कि रिपोर्ट विशेषज्ञ ग्रुप की है तथा वो किसान विरोधी नहीं हैं । ग्रुप ने पंजाब की कृषि की बेहतरी के लिये फसल विविधीकरण का सुझाव दिया था ।

कैप्टन सिंह ने कहा कि पंजाब में फसल बदलीकरण उनके पहले मुख्यमंत्री रहते शुरू हो गया था । राज्य में धान का रकबा घटाकर कपास का रकबा बढ़ाया गया है लेकिन समस्या समर्थन मूल्य की है इसीलिये किसान फसल विविधीकरण को नहीं अपना रहे ।

शर्मा

वार्ता

image