Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मिश्र और गहलोत ने स्वाधीनता सेनानियों, शहीदों के परिजनों और वीरता पुरस्कार विजेताओं का किया सम्मान

जयपुर, 15 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र स्वाधीनता दिवस पर आज शाम यहां भारत अमृत महोत्सव समिति, जयपुर की ओर से आयोजित स्वराज 75 कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग में आयोजित
कार्यक्रम में श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्वाधीनता सेनानी और क्रांतिकारियों के वंशजों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई, मंगल पाण्डे, तात्या टोपे, बहादुरशाह जफर, बिरसा मुण्डा, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, रामकृष्ण खत्री, शचीन्द्र नाथ बख्शी, भगत सिंह, सुखदेव थापर, राजगुरु, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपतराय, वीर सावरकर, महावीर सिंह, ऊधम सिंह, लाला हरिराम बहल, शहीद रामकिशन, ठाकुर रोशन सिंह, पं. अर्जुनलाल सेठी, केसरी सिंह बारहठ, ठाकुर कुशल सिंह, गोविन्द गुरु, शहीद दुर्गा सिंह के वंशजों और परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
श्री मिश्र ने और श्री गहलोत ने राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, हुकुमचंद सैनी, रामजीलाल यादव, ओमप्रकाश पाण्डे, रामू सैनी का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।
रामसिंह
वार्ता
image