Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
भारत


मुस्लिम समाज ने राममंदिर निर्माण के लिए उत्साह से दिया योगदान

मुस्लिम समाज ने राममंदिर निर्माण के लिए उत्साह से दिया योगदान

नयी दिल्ली 02 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के निवास 72 बाबर रोड पर एक कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने आज श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान बड़े उत्साह के साथ किया।

कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए, मुस्लिमों ने बहुत उत्साह के साथ राम मंदिर के चित्र के साथ फोटो भी खिंचवाई और अपनी रसीद भी गर्व से दिखाई। वैडिंग बाॅक्स का काम करने वाले जलालुद्दीन ने कहा, “मैं चंदा देते समय बहुत उत्साहित हूं।” जामा मस्जिद में कपड़ों की दुकान करने वाले हारून का कहना था कि पहले हमसे किसी ने मांगा ही नहीं। जामा मस्जिद पर मोबाईल का काम करने वाले मुद्दसिर का कहना था कि मैं इसकी फोटो अपने घर पर दिखाउंगा। जाफराबाद से आए सैयद मोहम्मद जावेद ने कहा कि हमारे विधायक ने हमें सूचना दी थी, तो हम यहां सहयोग करने आए हैं। ऐसे ही बाकी लोगों ने भी उत्साहपूर्ण बातें की। इन सभी मुस्लिम भाइयों जिन्होंने अपना सहयोग दिया उन्होंने बड़े फख्र से अपना मोबाइल नंबर दिया और हस्ताक्षर रसीदों पर किए।

इस अवसर से श्री गोयल ने कहा कि यह संयोग है कि बाबर रोड पर मुस्लिम समाज अयोध्या के राम मंदिर के लिए सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा राम मंदिर निर्माण में सहयोग गंगा-जमुनी तहजीब, प्रेम, सौहार्द्र को आपस में बढ़ाएगा। कुछ मुस्लिम भाइयों का कहना था कि राम एक जीवन पद्धति है, एक आचरण और व्यवहार है, जो हमें परिवार में एक-दूसरे के प्रति हमारा क्या कर्तव्य होना चाहिए, यह सिखाता है। बड़ी संख्या में रामलीलाओं के बाड़े में मुस्लिम भाई-बहन हर साल देखे जा सकते हैं जो बड़े चाव से रामलीला देखते हैं।

उन्होंने कहा, “हम सरकार से कहेंगे कि समय आने पर इस बाबर रोड का नाम भी वैसे ही बदलें, जैसे कई शहरों व मार्गों का नाम बदला गया है।” उन्होंने बताया कि चूंकि वह चांदनी चौक से दो बार सांसद रहे हैं। इसलिए उनके संबंध हिन्दू-मुस्लिम सभी वर्गों से बहुत अच्छे हैं। पिछले दिनों जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत व्यापारियों से सम्पर्क किया, तब बहुत से मुस्लिम भाइयों ने भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के इच्छा व्यक्त की।

श्री गोयल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पहले तो सभी पक्षों में सहमति बनी कि वो अदालत के आदेश को मानेंगे और फिर जब उच्चतम न्यायालय का आदेश आया तो उस पर सबने फूल चढ़ाए और आज मुस्लिम समाज राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में जगह-जगह सहयोग दे रहा है। छोटी से लेकर बड़ी राशि का सहयोग वो स्वेच्छा से कर रहा है। पिछले दिनों खबर आई थी कि चेन्नई के एक मुस्लिम व्यापारी ने एक लाख रूपए राम मंदिर निर्माण के लिए दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अंदर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के साथ जो विकास की योजनाएं ला रहे है, उसका लाभ सभी समाजों, जाति, धर्मों वर्गो को मिल रहा है, इसीलिए लोग उनसे बहुत प्रसन्न हैं।

सचिन

वार्ता

More News
नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए शाह ने सुरक्षा कर्मियों को दी बधाई

नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए शाह ने सुरक्षा कर्मियों को दी बधाई

16 Apr 2024 | 10:20 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सफल अभियान के लिए सुरक्षा कर्मियों को बधाई दी है और घायल पुलिस कर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

see more..
संविधान बदलने की कोशिश में है भाजपा, आरएसएस : कांग्रेस

संविधान बदलने की कोशिश में है भाजपा, आरएसएस : कांग्रेस

16 Apr 2024 | 9:38 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और इससे भाजपा ने करोड़ों रुपये की वसूली की है।

see more..
केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो ‘इंडिया’ समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी : आप

केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो ‘इंडिया’ समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी : आप

16 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर होंगे तो इंडिया समूह दिल्ली की सातों सीटें जीत जाएगी और उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।

see more..
नॉर्थ ब्लॉक में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

नॉर्थ ब्लॉक में मामूली आग लगी, कोई हताहत नहीं

16 Apr 2024 | 9:14 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) गृह , वित्त और कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय वाले भवन नॉर्थ ब्लॉक के एक कमरे में मंगलवार को यहां मामूली आग लग गई हालांकि, समय रहते इस पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

see more..
चुनाव में मतपत्र, 100 फीसदी वीवीपैट पर्ची की गिनती बड़ी चुनौती

चुनाव में मतपत्र, 100 फीसदी वीवीपैट पर्ची की गिनती बड़ी चुनौती

16 Apr 2024 | 9:06 PM

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्ची की 100 फीसदी गिनती या फिर मतपत्रों से चुनाव कराने की पुरानी व्यवस्था लागू करने को मंगलवार को अव्यवहारिक होने का संकेत दिया।

see more..
image