Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
खेल


मैसी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: गार्सिया

मैसी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: गार्सिया

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में अर्जेंटीना के लियोनल मैसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच सर्वश्रेष्ठ कौन को लेकर चल रही बहस में कूदते हुए स्पेन के लीजेंड फुटबॉलर लुइस गार्सिया ने मैसी को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है।

स्पेन के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और नामी क्लब बार्सिलोना के लिए 73 मैच खेलने वाले गार्सिया ने गुरूवार को यहां बार्सा अकादमी एशिया पैसिफिक सॉकर कप की ट्रॉफी को लांच किये जाने के अवसर पर कहा, “मैसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और रोनाल्डो से बेहतर हैं। मैं खुद मैसी के साथ खेला हूं और वह बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ जेंटलमैन भी हैं।”

भारतीय फुटबॉल के परिदृश्य और एएफसी एशिया कप में भारत के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर गार्सिया ने कहा कि भारतीय टीम थाईलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में अच्छा खेली लेकिन बाद के मैचों मे अपना लय को बरकरार नहीं रख पायी।

गार्सिया ने साथ ही कहा, “भारतीय फुटबॉल ने प्रगति की है लेकिन अभी उसे लम्बा सफर तय करना है। मैंने भारतीय फुटबॉल को करीब से देखा है और मैं आईएसएल में एटलेटिको डी कोलकाता के लिए खेला था। भारतीय खिलाड़ी अभी दुनिया के प्रमुख देशों को चुनौती देने की स्थिति में नहीं हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत में छोटे आयुवर्ग से ही प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। भारतीय खिलाड़ी कद काठी यूरोपीय खिलाड़ियों की बराबरी नहीं कर सकते, ऐसे मे बेहतर कोच या अकादमियों के जरिये उनका कौशल सुधारा जा सकता है।

स्पेन के लिए 2006 के वर्ल्डकप में खेलने वाले 38 वर्षीय गार्सिया अपने करियर में बार्सिलोना, बादलोना, एटलेटिको मेड्रिड, लिवर पूल जैसे बड़े क्लबों के लिए खेले हैं और उनका अगला लक्ष्य कोच बनना है।

गार्सिया ने कहा कि उन्होंने कोचिंग लाइसेंस कोर्स किया है लेकिन कोचिंग संभालने के लिए वह अभी काफी युवा हैं और इस पर वह भविष्य में विचार करेंगे। लिवर पूल के लिए 77 और बार्सिलोना के लिए 73 मैच खेलने वाले गार्सिया ने अपने करियर में 462 मैच खेल कर 106 गोल किये हैं।

 

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image