Friday, Mar 29 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य


मूसलाधर बारिश से जनजीवन प्रभावित,चोटियों पर हिमपात

शिमला ,23 सितंबर (वार्ता ) हिमाचल प्रदेश में मानसून के उग्र होने से अनेक स्थानों पर रूक -रूककर भारी वर्षा हुई तथा ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात हुआ ।
लाहुल स्पीति ,किन्नौर कांगड़ा और चंबा जिले की चोटियों पर बर्फ की चादर बिछ गयी। पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण फिसलन बढ़ने से विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गयी ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा ने पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर ऐसे इलाकों में न जाने को कहा है जहां भूस्खलन का खतरा हो । शिमला -नाहन राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के कारण चट्टान सड़क पर गिरने से बाधित रहा । शिमला ,सोलन ,कुमारहट्टी से नाहन तक सड़क यातायात प्रभावित रहा तथा वाहनों की लंबी कतार लग गयी ।
केलांग -लेह मार्ग भी बारलाचा में हिमपात के कारण बंद रहा । केलांग काजा रोड़ कुंजुम पास पर ताजा हिमपात के कारण बंद हो गया ।लाहुल स्पीति में 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ ।हिन्दुस्तान - तिब्बत राजमार्ग वाहनों के लिये खोल दिया गया है ।
शिमला -जुब्बल रोड आज सुबह भूस्खलन के कारण दो घंटे बंद रहा ।
नैना देवी में सुबह तक 178 बारिश दर्ज की गई । सरकारघाट 137 मिमी , मेहर 133 मिमी , मनाली 127 मिमी ,धर्मशाला 125 मिमी , उना 124 मिमी , बरर्थिन 117 मिमी ,जोगिंदरनगर 115 मिमी , सुजानपुर टीरा 112 मिमी ,कसौली 105 मिमी ,नादाैन 104 मिमी ,गग्गल तथा बैजनाथ 97 मिमी , पालमपुर 95 मिमी , सियोबाग 94 , धरमपुर ,गमरूर में क्रमश: 72 मिमी , गुलेर 81,संगराह 68,कोटखाई 60 , कंडाघाट 57 मिमी तक वर्षा हुई । रोहडू 55 , रामपुर तथा मंडी 54 सहित अनेक हिस्सों में भारी वर्षा हुई ।
भारी वर्षा के कारण सभी सहायक नदियां तथा बड़ी नदियां तथा बांध लबालब भरे हैं अौर संबंधित जिला प्रशासन की आेर से चेतावनी जारी की गई है और लोगों को नदियों के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है ।
शर्मा विजय
वार्ता
image