Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मोहन भागवत भोपाल पहुंचे, अगले दो दिन तक भोपाल रहेंगे

भोपाल, 08 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज रात यहां पहुंचे और वे अगले दो दिन तक यहीं रुकेंगे।
सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच श्री भागवत रात्रि में नागपुर से ट्रेन से यहां पहुंचे। स्टेशन पर उनका चुने हुए संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। श्री भागवत रात्रि विश्राम के बाद कल यहां विभिन्न बैठकों और कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सोमवार को यहां से वापस जाएंगे।
संघ के मध्यभारत प्रांत के प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि संघ के सरसंघचालक श्री भागवत अपनी यात्रा के दौरान क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तिगत संवाद करेंगे और कोरोना संकट में स्वयंसेवकों द्वारा किये गए सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर भी विस्तृत चर्चा होगी। श्री भागवत यहां ठेंगडी भवन में मध्यभारत और मालवा प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा सत्रों में शामिल होंगे।
श्री सिसोदिया ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान मध्यभारत प्रांत में संघ, सेवा भारती और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से व्यापक सेवा कार्य किये गए हैं। मध्यभारत प्रांत में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में 1173 स्वयंसेवकों ने लोगों का जीवन बचाने के लिये रक्तदान किया। कोरोना संकट के समय डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी और मीडिया से जुड़े लोगों ने अभूतपूर्व कार्य किया और इस निस्वार्थ सेवा का स्वयंसेवकों ने जगह जगह सम्मान किया। मध्यभारत प्रान्त द्वारा पांच हज़ार से ज्यादा 'कोरोना योद्धाओं' का सम्मान किया गया।
श्री सिसोदिया ने बताया कि इसके अलावा संघ के स्वयंसेवकों ने प्रवासी श्रमिकों के हित में कार्य किया। सेवा शिविर लगाए गए। जरुरतमंदों को इलाज और भोजन इत्यादि मुहैया कराने के साथ ही सेनेटाइजर और मॉस्क इत्यादि वितरित किए गए।
प्रशांत
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image