Tuesday, Mar 19 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मई में सामान्य से अधिक बारिश, वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

शिमला 29 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में चार दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश की संभावना है जबकि ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
प्रदेश में इस बार अप्रैल के बाद मई माह में पहाड़ों पर बर्फबारी तो अन्य क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने से गर्मी का बेहद कम एहसास हुआ। इस बार मई माह में लगातार बादल बरसते रहे जिससे ना केवल प्रदेशवासियों बल्कि देश के कोने कोने से हिमाचल घूमने आने वाले सैलानियों को भी राहत मिली। प्रदेश सहित देश के उत्तर पश्चिम भागों में मानसून सीजन में सामान्य से कम वर्षा होने की 50 प्रतिशत संभावना है।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि प्रदेश में मई महीने में बादल कई गुना ज्यादा बरसे हैं। सोलन जिले में सबसे ज्यादा 225 प्रतिशत और सिरमौर में मई में 171 प्रतिशत बारिश हुई है। कांगड़ा में 132, कुल्लू 123, बिलासपुर 105, ऊना 97, मंडी 94, हमीरपुर 70, शिमला 67, चंबा 57 और लाहौल-स्पीति में 14 प्रतिशत बारिश हुई है। हालांकि, यह किन्नौर जिले में सामान्य से कम 12 प्रतिशत ही हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 व 30 मई को कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी 31 मई को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। एक व दो जून के लिए भी अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। वहीं, अलर्ट के बीच सोमवार दोपहर राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम बिगड़ा। इस दौरान अंधड़ चलने के साथ झमाझम बारिश हुई।
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.7, सुंदरनगर 16.6, भुंतर 13.5, कल्पा 7.2, धर्मशाला 16.2, ऊना 20.4, नाहन 20.5, केलांग 5.0, पालमपुर 15.2, सोलन 14.6, कांगड़ा 18.3, मंडी 17.0, बिलासपुर 16.0, हमीरपुर 18.1, चंबा 16.0, डलहौजी 14.1, जुब्बड़हट्टी 16.6, कुफरी 11.1, कुकुमसेरी 4.3, नारकंडा 8.8, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 11.0, सेऊबाग 12.5, धौलाकुआं 21.6, बरठीं 17.6, मशोबरा 12.8, पांवटा साहिब 21.0 और देहरागोपीपुर में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसमी बारिश सामान्य से कम रहने की संभावना है।
सं.संजय
वार्ता
image