Friday, Mar 29 2024 | Time 00:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मकान खरीदने पर मिली धमकी, दो लाख की रंगदारी मांगी

छपरा, 14 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के गौरा आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के लिए मकान खरीदना किसी दुःस्वप्न साबित हुआ क्योंकि मकान खरीदने के बाद से ही दो लाख रुपये की रंगदारी को लेकर उसे लगातार धमकी मिल रही है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि तेनुआ गांव निवासी सतेंद्र सिंह के मोबाईल पर कॉल कर सुजीत कुमार नामक एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये नहीं देने पर सतेन्द्र सिंह और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। रंगदारी मांगने वाला सुजीत जिले के मढ़ौरा का ही रहने वाला है।
इस सिलसिले में सतेंद्र के बयान पर संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है।
इस बीच पीड़ित सतेन्द्र का कहना है कि कुछ माह पूर्व उन्होंने मढ़ौरा के पुरानी बाजार स्थित न्यू कॉलोनी में एक मकान ख़रीदा है। मकान का पूर्व मालिक बाजार के कई लोगो से ब्याज पर रुपये ले रखा है। संभवत: इसी कारण उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।
सं.सतीश
वार्ता
image