Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया

खरगोन 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद वन परिक्षेत्र में आज वेदा नदी से एक मादा मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।
खरगोन के वन मंडलाधिकारी जेएस भार्गव ने बताया कि लेपा ग्राम के समीप वेदा नदी से एक 2.72 मीटर लंबे मादा मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। उसे मेडिकल परीक्षण के उपरांत स्वस्थ पाए जाने पर ओंकारेश्वर बांध के समीप जल राशि में छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि तड़के ग्रामीणों ने इस मगरमच्छ को नर्मदा की सहायक नदी वेदा के समीप देखा था और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि इस तरह के और भी मगरमच्छों के क्षेत्र में होने की संभावना है। 17 फरवरी को कसरावद वन परिक्षेत्र के रण गांव के समीप वेदा नदी में एक 2.7 मीटर लंबी मादा मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया था। इसके पकड़े जाने से क्षेत्र के कई ग्रामों के नागरिकों को इसलिए राहत मिली थी क्योंकि वे महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले पर यहां पर पवित्र स्नान करते हैं।
सं नाग
वार्ता
image