Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:48 Hrs(IST)
image
खेल


मजूमदार शतक के करीब, बंगाल को संभाला

मजूमदार शतक के करीब, बंगाल को संभाला

कोलकाता, 27 जनवरी (वार्ता) अनुस्तप मजूमदार (नाबाद 94) की शानदार पारी और उनकी श्रीवत्स गोस्वामी (59) के साथ पांचवें विकेट के लिए 117 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत बंगाल ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले के पहले दिन सोमवार को पांच विकेट पर 286 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना का फैसला किया। बंगाल की शुरुआत खराब रही और उसने 100 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए। अभिषेक रमन नौ रन बनाकर सिमरजीत सिंह का शिकार बने। लेफ्ट आर्म स्पिनर विकास मिश्रा ने काजी सैफी (9) और कप्तान मनोज तिवारी (7) को पवेलियन भेजा।

कौशिक घोष ने 122 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये लेकिन कुलवंत खेजरोलिया ने उन्हें आउट कर मेजबान टीम का स्कोर चार विकेट पर 100 रन कर दिया। मजूमदार और गोस्वामी ने इसके बाद मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर बंगाल को संकट से उबार लिया।

विकेटकीपर गोस्वामी ने 84 गेंदों पर 59 रन में 10 चौके लगाए। गोस्वामी का विकेट 217 के स्कोर पर गिरा। मजूमदार ने फिर शाहबाज अहमद (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 69 रन जोड़कर बंगाल को दिन की समाप्ति तक 286 रन तक पहुंचा दिया। मजूमदार 178 गेंदों पर नाबाद 94 रन में 14 चौके और शाहबाज 65 गेंदों पर नाबाद 39 रन में आठ चौके लगा चुके हैं।

दिल्ली की तरफ से विकास मिश्रा ने 78 रन पर तीन विकेट, खेजरोलिया ने 54 रन पर एक विकेट और सिमरजीत ने 62 रन पर एक विकेट लिया।

राज

वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image