Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


मजिस्ट्रेट पर हमला मामले में विधायक पहुंचे जेल

भुवनेश्वर 22 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता एवं पिपली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक प्रदीप महारथी को अपने फार्म हाउस पर चुनाव कार्याें से जुड़े मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ता पर हमला करने के मामले में सोमवार को जेल भेज दिया गया।
यहां की एक विशेष अदालत ने श्री महारथी को विशेष कारागार झारपाड़ा भेजने का आदेश दिया और फैसला सुनाया कि उनकी जमानत याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई होगी और तब तक वह जेल में रहेंगे।
अदालत ने श्री महारथी के बीमार होने की शिकायत पर यह भी निर्देश दिया कि उन्हें जेल में उपचार दिया जाए।
श्री महारथी को पुलिस ने रविवार रात पुरी जिले के पिपली क्षेत्र के हुनकीपुर में उनके फार्म हाउस पर उड़न दस्ता और पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में सोमवार सुबह को गिरफ्तार किया था।
पूर्व मंत्री को उड़न दस्ता के मजिस्ट्रेट रबी नारायण पात्रा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। वह हमले में घायल हो गए और यहां के अस्पताल में भर्ती हैं।
नीरज.संजय
वार्ता
There is no row at position 0.
image