Friday, Apr 19 2024 | Time 15:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मणिपुर के शिक्षा मंत्री ने चलाया सफाई अभियान

इम्फाल 11 जुलाई (वार्ता) मणिपुर के शिक्षा मंत्री डॉ थोकचोम राधेश्याम ने धानमंजुरी विश्वविद्यालय परिसर में स्वछता को बढ़ाना देने के उद्देश्य से शनिवार को सफाई अभियान चलाया।
श्री राधेश्याम ने कहा कि यह सफाई अभियान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण लागू लॉकडाउन के हटने के बाद कॉलेजों में छात्रों के वापस लौटने के स्वागत के मकसद से चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और कई निवासी अन्य राज्यों से अब मणिपुर लौट रहे हैं और जब लोगों के वापस आने का सिलसिला रुक जाएगा तब परिस्थिति हमारे पक्ष में हो सकती है और फिर लॉकडाउन को हटाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सफाई करने का निर्णय स्वच्छ भारत अभियान की एक बैठक के दौरान लिया गया जिसका उद्देश्य यह है कि आने वाले समय के दौरान कॉलेज परिसर दुरुस्त और स्वच्छ हो।
उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा संस्थानों को अपने घर की तरह मानना चाहिए।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से राज्य में सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं।
जतिन
वार्ता
image