Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग के लिये नियुक्त होंगे कैम्पस एम्बेसडर

भोपाल, 17 जुलाई (वार्ता) राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के वर्ष 2019-20 में होने वाले चुनाव के लिये फोटो मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग के लिये कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करने के निर्देश कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं।
आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी के अनुसार कैम्पस एम्बेसडर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को बनाया जायेगा। सह-शिक्षा महाविद्यालयों में 2 कैम्पस एम्बेसडर बनाये जायेंगे। इनमें एक छात्र और एक छात्रा रहेगी।
श्रीमती त्रिपाठी ने कहा है कि कैम्पस एम्बेसडर की सम्बद्धता किसी भी राजनैतिक दल से नहीं होगी। कैम्पस एम्बेसडर संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का पंजीकरण करवायेंगे।
उन्हाेंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के लिये जरूरी सामग्री, मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
विश्वकर्मा
वार्ता
image