Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में तीन नये जजों ने ली शपथ

जबलपुर 19 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में आज तीन नए नियुक्त न्यायधीशों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
उच्च न्यायालय के साउथ ब्लॉक के कांफ्रेस आयोजित हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट (नियुक्ति पत्र) का वाचन किया गया। इसके उपरांत मुख्य न्यायाधीश एस के सेठ ने सभी नवनियुक्त न्यायधीशों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 35 हो गई है। मप्र हाईकोर्ट के स्वीकृत न्यायाधीश के 53 पदों में से अब भी 18 पद रिक्त है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी व अधिवक्तागणों के साथ ही नव नियुक्त जजों के परिजन उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश एसके सेठ ने नव नियुक्त न्यायाधीश विष्णु प्रताप सिंह चौहान, राजीव श्रीवास्तव व शैलेन्द्र शुक्ला को शपथ दिलाई। इसके साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सभी तीनों नव नियुक्त न्यायधीशों ने भी संबोधित करते हुए अपनी इस कामयाबी पर अपने माता-पिता, गुरुजनों के आर्शीवाद व स्नेहजनों के मिले सहयोग को बताया।
कार्यक्रम को केन्द्र सरकार के असिस्टेंट सॉलीसिटर जनरल जे के जैन, महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव, राज्य अधिवक्ता परिषद के चेयरमेन शिवेन्द्र उपाध्याय, मप्र हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष आदर्श मुनि त्रिवेदी, एडवोकेट बार एसोसियेशन के मनोज शर्मा व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने भी संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त न्यायधीशों को शुभकामनाएं दी।
नव नियुक्त न्यायाधीश वीपी सिंह चौहान 6 अक्टूबर 1985 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होनें भोपाल, अलीराजपुर, राघोगढ़, इंदौर, सहित अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दी। इसके बाद वह जिला न्यायधीश निरीक्षण के पद पर ग्वालियर में कार्यरत थे और अब मप्र हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किये गये है। जस्टिस चौहान का कार्यकाल 14 मार्च 2021 तक का रहेगा।
इसी प्रकार न्यायाधीश राजीव श्रीवास्तव 4 नवंबर 1985 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। इस दौरान रीवा, राजेन्द्र ग्राम, छतरपुर, रायपुर, मुरैना, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर व भोपाल सहित अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं दी और अब मप्र हाईकोर्ट जज के पद पर पदस्थ हुए, जिनका कार्यकाल 24 नवंबर 2022 तक का रहेगा।
इसी तरह न्यायाधीश शैलेन्द्र शुक्ला ने 18 अगस्त 1987 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, सागर, छिंदवाड़ा, भोपाल में न्यायिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी और मप्र हाईकोर्ट जज के रूप में पदभार संभाला, जो कि 16 नवंबर 2021 तक अपना कार्य करेंगे और फिर उसके उपरांत सेवानिवृत्त होंगे।
सं नाग
वार्ता
image