Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के श्योपुर में ढाई ईंच बरसात से नदियों में पानी की आवक

श्योपुर,19 जून (वार्ता)मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में इस वर्ष पड़ी दो दशक में सर्वाधिक गर्मी के बाद कल देर रात से लगातार हो रही बरसात से सूखे पड़े नदी , नालो में पानी की कुछ आवक होने लगी है और पारा 23 डिग्री पर आ गया है।
सिंचाई विभाग के मौसम केंद्र ने बताया कि लंबे समय बाद जून में लगातार18 घंटे से बारिश चल रही है। आज श्योपुर में 55 मिलीमीटर व बड़ौदा में भी 54 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। खरीफ की फसल के किसानों के लिए बरसात मुफीद है।

गौरतलब है की इस वर्ष 23 मई से 12 जून तक श्योपुर का तापमान रिकॉर्ड 46 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था जो आज पहली बार आधा गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
सं.व्यास
वार्ता
image