Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 307 नए मामले, कुल 14604 हुए

भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 307 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है, हालाकि इनमें 11234 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस 2772 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 9149 सैंपल की जांच में 307 रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयीं। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है। इस अवधि में पांच लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 598 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 185 लोग स्वस्थ हुए हैं और ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 11234 हो गयी है। इस अवधि में सबसे अधिक 78 मामले मुरैना जिले में, 51 मामले भोपाल जिले में, 34 मामले इंदौर में और 28 मामले ग्वालियर जिले में प्रकाश में आए।
इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक 4810 है। इनमें से 3727 स्वस्थ हो चुके हैं और 842 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा भोपाल में 2984 कुल संख्या है और 2401 स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 478 बाकी हैं। मुरैना जिले में अभी तक 618 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इनमें से 209 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 404 हैं।
मुरैना में राजस्थान की सीमा से अनेक लोगों के हाल के दिनों में आने के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ना बताया जा रहा है। इसके बाद वहां पर जिला प्रशासन ने धौलपुर से लगी सीमा को सील कर दिया है।
शेष जिलों में कोरोना संक्रमण की संख्या इतनी अधिक नहीं बढ़ी है। राज्य सरकार की ओर से एक जुलाई से पूरे प्रदेश में 'किल कोरोना' अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में सभी बस्तियों और मोहल्ले में जाकर सरकारी दल सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं। जहां आवश्यकता रहती है, वहां पर लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच करायी जा रही है।
मध्यप्रदेश में 20 मार्च के आसपास पहला संक्रमण का मामला जबलपुर में आया था। इसके बाद यह बढ़ता गया और सभी 52 जिले इसकी चपेट में आ गए हैं।
प्रशांत
वार्ता
image