Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 514 नए मामले, सक्रिय मामले गिरकर 10 हजार के पास आए

भोपाल, 27 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से एक्टिव केस घटकर दस हजार के पास 10353 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 19223 सैंपल की जांच में 514 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर 2़ 6 प्रतिशत रही। वहीं 1010 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए। इस तरह अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,68,483 और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,55,232 हो गयी। हालाकि आठ लोगों की मृत्यु भी हुयी है और मृतकों का आकड़ा बढ़कर 2898 तक पहुंच गया।
बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में वर्तमान में एक्टिव केस (उपचाररत मरीज) 10353 हैं। आज से ठीक 20 दिन पहले यानी 07 अक्टूबर को एक्टिव केस की संख्या 17522 थी और एक अक्टूबर को एक्टिव केस 20473 थे। इस तरह 27 दिनों में एक्टिव केस में लगभग दस हजार की कमी दर्ज की गयी है।
राज्य में आज भी सबसे अधिक 112 प्रकरण इंदौर जिले में सामने आए। इसके अलावा भोपाल जिले में 86, जबलपुर में 46, ग्वालियर में 15, खरगोन में 18, सागर में 12, बैतूल में 14, सतना में 13, बालाघाट में 14, खंडवा में 12, हरदा में 18 और सीधी में 14 नए काेरोना संक्रमित मरीज मिले। राहत भरी खबर यह है कि दमोह, छतरपुर, अलीराजपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, आगरमालवा और निवाड़ी जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। कुल 52 में से शेष जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है।
राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मरीज इंदौर जिले में 3276 और इसके बाद भोपाल जिले में 1584 हैं। जबलपुर और ग्वालियर जिलों में इनकी संख्या क्रमश: 744 और 299 है। फिलहाल उपचाररत मरीज राज्य के प्रत्येक जिलों में हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला जबलपुर जिले में 20 मार्च को सामने आया था। इसके बाद जानलेवा कोरोना वायरस कोविड 19 ने एक के बाद एक करके सभी जिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image