Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 691 नए मामले, 12 की मौत

भोपाल, 30 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 691 नए मरीज सामने आने के साथ ही इस बीमारी से 12 नए लोगों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज की गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 28995 सेंपल जांच गए, जिसमें कोरोना के 691 नए मरीज मिले। इसी के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 170690 तक पहुंच गयी, जबकि पिछले चौबीस घंटों में 12 नए लोगों की मृत्यु आधिकारिक रुप से दर्ज की गयी, जिसके बाद इस वैश्विक महामारी से प्रदेश भर में अब तक 2941 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसी तरह कोरोना के नए मामले के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। 1074 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 158455 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की मिलने की दर घटने से प्रदेश में एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या में कमी आए है। प्रदेश भर में 9294 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
इस बीच राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 180 नए मरीज सामने आए। इसके अलावा इंदौर में 108, ग्वालियर में 65, जबलपुर में 28, उज्जैन में 20, शिवपुरी में 24, खरगोन में 11, धार में 11, रीवा में 13, रतलाम में 14, बैतूल में 10, सतना में 14, विदिशा में 10, बालाघाट में 19, रायसेन में 11 सहित अन्य जिलों में नए मरीज सामने आए, तो वहीं टीकमगढ़ और बुरहानपुर में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image