Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया

भोपाल, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में भी 76 वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों से विकास में जन-भागीदारी का आह्वान किया। विधानसभा अध्यक्ष, राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्यों और जिला कलेक्टर्स ने स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
रीवा जिला मुख्यालय पर एसएएफ ग्राउंड में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार इंदौर जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा, जोश, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रूस्तमजी आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जबलपुर में 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में भव्य एवं गरिमामय समारोह में लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस पर वाणिज्यिक कर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में प्रभारी मंत्रियों द्वारा ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली गयी और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
इसी प्रकार शेष 23 जिला मुख्यालयों क्रमश: ग्वालियर, शिवपुरी, निवाड़ी, हरदा, सतना, कटनी, डिण्डौरी, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, खरगोन, भिण्ड, टीकमगढ़, अशोकनगर, सिवनी, नीमच, उमरिया, बुरहानपुर, अलीराजपुर, श्योपुर, बैतूल, सीहोर, सीधी और बालाघाट में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
बघेल
वार्ता
image