Friday, Apr 19 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मनप्रीत बादल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे : शिअद

चंडीगढ़, 25 अगस्त (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आज कहा कि बाढ़ को लेकर राजनीति करने और केंद्र को जिम्मेदार ठहराने से पहले कांग्रेस सरकार को नुकसान का आकलन करवाना चाहिए।
यहां जारी बयान में शिअद नेता डॉ़ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक ही है कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल कह रहे हैं कि केंद्र ने आपदा प्रबंधन के मद में फंड जारी करने को मंजूरी नहीं दी जबकि बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए गिरदवारी कराने और मुआवजे का मामला बनाने के लिए कांग्रेस मंत्री ने कुछ नहीं किया।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार की विफलता के बावजूद केंद्र ने पंजाब को बाढ़ प्रभावित राज्यों की सूची में डाला है।
उन्होंने कहा कि वह मंत्री को सुझाव देना चाहेंगे कि बयानबाजी छोड़कर नुकसान का आकलन करवाएं ताकि प्रदेश को आपदा प्रबंधन मद में निधि मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में चार मंत्रियों को कल ही लगाया जबकि एक सप्ताह तक लोगों की बुनियादी जरूरतें सामाजिक व धार्मिक संगठन पूरी कर रहे थे और सरकार इस अवधि में कहीं नहीं दिख रही थी।
महेश विजय
वार्ता
image