Friday, Apr 19 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ममता प्रधानमंत्री बनना चाहतीं है, पर विपक्ष समर्थन के लिए तैयार नहीं: मुकुल

ममता प्रधानमंत्री बनना चाहतीं है, पर विपक्ष समर्थन के लिए तैयार नहीं: मुकुल

मालदा, 22 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभियान समिति के प्रमुख और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता मुकुल राय ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं लेकिन विपक्षी दल उनका समर्थन नहीं करना चाहते जिससे उनका सपना अधूरा रह सकता है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा,“यदि 2019 के लाेकसभा चुनाव में तृणमूल 20 सीट से अधिक जीती तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।” उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख विकास योजनाओं के लिए सबसे बड़ी बाधक है।

श्री राय ने कहा कि सुश्री बनर्जी आयुष्मान भारत जैसी योजना का भी विरोध कर रही हैं जिसका पूरे विश्व में सराहना की गई।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा,“हमने श्री अमित शाह से मालदा की दोनों सीटों समेत राज्य की 42 में से 22 से अधिक सीटें जीतने का वादा किया है।

सुश्री बनर्जी की ओर से विपक्षी दलाें के नेताओं की 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित विशाल रैली के मद्देनजर आज भाजपा ने मालदा में रैली का आयोजन किया।

संजय, उप्रेती

वार्ता

More News
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ  खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शशिकला के खिलाफ खारिज किया मतदाता रिश्वत मामला

18 Apr 2024 | 7:29 PM

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2023 राज्य विधानसभा चुनाव से संबंधित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और पूर्व मंत्री शशिकला जोले के खिलाफ 'मतदाता रिश्वत' मामला खारिज कर दिया।

see more..
image