Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के 7737 नये मामले, 137 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के 7737 नये मामले, 137 लोगों की मौत

औरंगाबाद 19 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह तक कोरोना से संक्रमिताें के 7737 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी के संक्रमण से 137 और लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोरोना से स्थिति बेकाबू हो रही है। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और यहां स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। औरंगाबाद में 1435 नए मामले और 22 मौत हुयी। इसके बाद लातूर में 1813 नये मामले तथा 50 की मौत, नांदेड में 1287 नए मामले और 27 मौतें दर्ज की गईं। उस्मानाबाद में 477 मामले और 16 मौत, परभणी में 489 मामले और आठ मौतें, जालना में 909 नए मामले और सात लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं हिंगोली में 188 नए मामले और सात मौतें तथा बीड में 1145 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

इस अवधि के पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 68,631 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 38,39,338 तक पहुंच गयी और 503 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 60,473 हो गया है। इस दौरान सबसे अधिक कोरोना के संक्रमण से 45,654 मरीज ठीक होने से इस वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 31,06,828 तक पहुंच गयी है।

उप्रेती

वार्ता

image