Friday, Apr 26 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड 7596 नये मामले, 91 लोगों की मौत

मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड 7596 नये मामले, 91 लोगों की मौत

औरंगाबाद 16 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह तक कोरोना से संक्रमित अब तक का सबसे अधिक 7596 नए मामले सामने आए है और इस महामारी के संक्रमण से 91 और लोगों की मौत हो गयी है।

स्वास्थ्य प्रशासन ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति बिगडती जा रही है। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा और यहां स्थिति सबसे अधिक खराब है, यहां 1,329 नए मामले और 23 मौत हुयी। इसके बाद नांदेड में 1228 नये मामले तथा 19 की मौत, लातूर में 1663 नए मामले और 18 मौतें दर्ज की गईं। परभणी में 676 मामले और 12 मौत, जालना में 702 मामले और 10 मौतें, बीड में 963 मामले और पांच मौतें हुई हैं। वहीं हिंगोली में 271 मामले और चार मौतें तथा उस्मानाबाद में 764 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

इस अवधि के पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 61,695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 36,39,855 तक पहुंच गयी और 349 और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 59,153 हो गया है। इस दौरान सबसे अधिक कोरोना के संक्रमण से 53,335 मरीज ठीक हो गए है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 29,59,056 तक पहुंच गयी है।

उप्रेती, रवि

वार्ता

image