Friday, Apr 19 2024 | Time 14:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


महिंद्रा ने लाॅन्च किया स्मॉल कमर्शियल व्हीकल श्रेणी का पहला डुअल-फ्यूल वाहन

महिंद्रा ने लाॅन्च किया स्मॉल कमर्शियल व्हीकल श्रेणी का पहला डुअल-फ्यूल वाहन

नयी दिल्ली, 08 जून (वार्ता) देश की स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) बाजार की अग्रणी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने गुरुवार को सुप्रो सीएनजी डुओ लॉन्च की जो इस श्रेणी में पहला डुअल-फ्यूल वाला वाहन है।

एम एंड एम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय नाकरा ने कहा, “ सुप्रो सीएनजी डुओ अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेलोड और श्रेणी में अग्रणी माइलेज प्रदान करता है और ग्राहकों को अधिकतम लाभ के साथ बेहतर प्रदर्शन देने के हमारे वादे पर आधारित है। ”

उन्होंने कहा कि 6.32 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सुप्रो सीएनजी में ग्राहकों को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। सुप्रो सीएनजी पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है, जिससे ऑपरेटरों को महिंद्रा की प्रसिद्ध विश्वसनीयता और गुणवत्ता के साथ-साथ अग्रणी फ्यूल इकोनॉमी मिलती है। नया सुप्रो सीएनजी डुओ उद्योग में पहली बार डायरेक्ट-इन-सीएनजी स्टार्ट जैसी सुविधाओं से लैस है। इससे सीएनजी मोड में वाहन को चालू करने की सुविधा मिलती है और इस तरह ग्राहक के लिए बेहतर बचत का वादा पूरा किया जाता है। इतना ही नहीं, सुप्रो सीएनजी डुओ अतिरिक्त सुरक्षा और सीएनजी और पेट्रोल विकल्पों के बीच आसान स्विचिंग के लिए इंटेलिजेंट सीएनजी लीक डिटेक्शन की सुविधा भी प्रदान करता है।

श्री नाकरा ने कहा, “ सुप्रो सीएनजी डुओ की लॉन्चिंग के साथ हम महिंद्रा की समृद्ध और गौरवशाली परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। महिंद्रा की पहचान आज एक ऐसी कंपनी के तौर पर है, जो ग्राहकों के विजन और बाजार के दशकों के नेतृत्व के आधार पर इनोवेटिव और विश्वसनीय कमर्शियल व्हीकल्स बनाती है। सुप्रो सीएनजी डुओ के साथ कंपनी ने डुअल-फ्यूल सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। सुप्रो सीएनजी डुओ के साथ हम इसके मालिकों और ऑपरेटरों को उल्लेखनीय रूप से कम परिचालन लागत की पेशकश करने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और ई-कॉमर्स कंपनियों की मुश्किल जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, और साथ ही ग्राहकों को बेहद बेहतर मूल्य प्रस्ताव दिया गया है। सुप्रो सीएनजी डुओ की शुरुआत महिंद्रा की गहरी जड़ों वाली फिलॉस्फी राइज फॉर गुड को ही दर्शाती है। यह एक ऐसी फिलॉस्फी है, जो लोगों और समुदायों के जीवन के साथ-साथ कारोबारों में भी सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश है।”

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव टेक्नॉलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट) आर. वेलुसामी ने कहा,“ नये सुप्रो सीएनजी डुओ को एक स्मार्ट और आसानी से संचालित होने वाले दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन के रूप में तैयार किया गया है, जो न केवल कम उत्सर्जन करता है, बल्कि इसके जरिये परिचालन लागत भी बहुत कम आती है। इस तरह यह वाहन मालिकों के लिए पर्याप्त बचत के लिहाज से भी उपयोगी साबित होता है। हमने नए सुप्रो सीएनजी डुओ में कई अनेक ऐसी विशेषताएं शामिल की हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में सबसे पहले अपनाया गया है। इनमें प्रमुख डायरेक्ट-स्टार्ट सीएनजी, अधिकतम सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंट सीएनजी लीक डिटेक्शन और 750 किलोग्राम की अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेलोड क्षमता हैं। ”

श्री वेलुसामी ने कहा, “75 लीटर के सबसे बड़े सीएनजी टैंक की क्षमता और बेहतरीन माइलेज के साथ नया सुप्रो सीएनजी डुओ रेंज संबंधी चिंता को भी दूर करता है। इन सभी इनोवेशन और अन्य खूबियों के कारण, हमें यकीन है कि महिंद्रा का यह स्मॉल कमर्शियल व्हीकल एक बार फिर अपने ग्राहकों और ऑपरेटरों के लिए एक जबरदस्त एसेट साबित होगा। ”

सुप्रो सीएनजी डुओ अन्य वाहनों से एकदम अलग नजर आता है और इसके अनेक कारण हैं। इनमें 750 किग्रा की सर्वश्रेष्ठ पेलोड क्षमता, अपनी श्रेणी में 75 लीटर की सबसे बड़ी सीएनजी टैंक क्षमता, 325 किलोमीटर की बेहतर रेंज और इसका नतीजा है अधिक व्यावसायिक अवसर और पहले से अधिक कमाई शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नया सुप्रो सीएनजी डुओ एक शक्तिशाली 20.01 केडब्ल्यू (27बीएचपी) बीएस6 आरडीई कंप्लायंट इंजन से लैस है, जो 60 एनएम टॉर्क और 23.35 किमी/किग्रा का सर्वश्रेष्ठ माइलेज प्रदान करता है। इस वाहन में 145 आर12 , 8पीआर टायर हैं और इसमें 158 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो पूरे लोड के साथ भी उच्च प्रदर्शन और पिकअप सुनिश्चित करता है।

श्रवण, उप्रेती

वार्ता

More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image