Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:29 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव निलंगेकर का निधन, कोरोना संक्रमण को दी थी मात

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव निलंगेकर का निधन, कोरोना संक्रमण को दी थी मात

लातूर 05 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजी राव पाटिल निलंगेकर का पुणे के एक अस्पताल में बुधवार तड़के निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

श्री निलंगेकर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये थे और इससे ठीक होने के बाद दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारी से ग्रसित थे।

श्री निलंगेकर 1962 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे और 1985 से 1986 के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल में विभिन्न विभागों में काम किया था और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था।

उनके परिवार में पत्नी, तीन पुत्र, एक पुत्री और पोते-पोतियां हैं, जिनमें राज्य के पूर्व मंत्री ण्वं निलंगा से भारतीय जानता पार्टी के विधायक संभाजीराव पाटिल निलंगेकर भी शामिल हैं।

श्री निलंगेकर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लातूर जिले के निलंगा ले जाया जाएगा और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image