Tuesday, Mar 19 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में एक फरवरी को गैर सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे

कोल्हापुर, 26 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार के सात हजार गैर सहायता प्राप्त स्कूल वर्तमान नियमों के आधार पर अनुदान की मांगों को लेकर एक फरवरी को बंद रहेंगे।
गैर सहायता प्राप्त स्कूलों की समीति के प्रदेश उपाध्यक्ष खांडेकर जगादले ने कहा कि करीब 75,000 शिक्षक, 7,000 स्कूलों प्रधानाचार्य इस बंद में हिस्सा लेंगे।
श्री जगादले ने कहा कि पिछले 20 सालों से शिक्षक गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में काम कर रहे हैं और पिछले पांच सालों में इन स्कूलों को केवल 20 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्कूलों के पुन: सत्यापन कराने का आदेश दिया है जोकि हमें दिए गये आश्वसनों के साथ अन्याय है।
उन्होंने कहा कि एक फरवरी को सभी शिक्षक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के सामने ‘धरना’ देंगे।
एक्शन कमेटी के सदस्यों ने स्कूल संचालक संघों, शिक्षा मंचों और विभिन्न संगठनों से इस बंद में हिस्सा लेने का आग्रह किया है।
शुभम, उप्रेती
वार्ता
image