Friday, Mar 29 2024 | Time 02:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में और 263 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

महाराष्ट्र में और 263 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में

मुंबई, 22 सितंबर (वार्ता) देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य के पुलिस बल के लिए दिनोंदिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में बल पर इसका कहर बरपा जिसमें 263 कर्मी इसकी चपेट में आए जबकि सात की इसने जान ले ली।

कोरोना वायरस अब तक बल के 229 लोगों की जान ले चुका है।

महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 263 नये मामले सामने आए और वायरस बल के अब तक 21,574 कर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 2342 अधिकारी और 19,232 पुरुष सिपाही हैं।

जानलेवा कोरोना वायरस के गत चौबीस घंटों में बल के सात और कर्मियों की जान ले लेने से अब तक 229 पुलिसकर्मियों की वायरस से मौत हो चुकी है। इसमें 23 अधिकारी और 206 पुरुषकर्मी हैं।

महाराष्ट्र में 3548 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 442 अधिकारी और 3106 पुरुष सिपाही हैं।

कोरोना को 17797 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1877 अधिकारी और 15,920 पुरुषकर्मी हैं।

मिश्रा टंडन

वार्ता

image