Friday, Apr 19 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र विधान सभा का शीतकाली सत्र 19 नवंबर से

मुंबई, 16 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र विधान सभा का शीतकालीन सत्र 57 वर्ष के अंतराल के बाद सोमवार 19 नवंबर से मुंबई में शुरू होगा, जो 30 नवंबर तक चलेगा।
महाराष्ट्र विधान सभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में होता था। गुरू नानक जयंती के मौके पर 23 नवंबर को सदन की कार्यवाही जारी रखी जाय या नहीं इस पर बाद में विचार किया जायेगा।
मराठा आरक्षण सहित राज्य में हाल की घटनाओं पर विपक्षी दल शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एम डी गायकवाड के नेतत्व में राज्य के पिछड़ा वर्ग आयोग ने आरक्षण के संबंध में 200 पृष्ठों की रिपोर्ट गुरुवार को सरकार को सौंप दी, जिसमें 16 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश की गयी है। आयोग ने 25 क्षेत्रों में मराठा समुदाय को पिछडा पाया है।
शीतकालीन सत्र में मराठवाडा के सूखे की स्थिति सहित कई मुद्दों पर हंगामा होने की उम्मीद है।
त्रिपाठी, संतोष
वार्ता
image