Friday, Apr 19 2024 | Time 12:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में बनेगा कारगर इंटीग्रेटेड प्लान

रायपुर, 06 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की चिंता करते हुए प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने का निर्णय लिया है।
अधिकारिक सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हाल के दिनों में महिलाओं के साथ लगातार घटित घटनाओं के मद्देनजर महिलाओं की चिंता करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए एक कदम उठाते कारगर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार का निर्णय लिया है।इसके लिए उन्होने मुख्य सचिव को दो सप्ताह के भीतर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
श्री बघेल ने डायल 112 की व्यवस्था को व्यवहारिक एवं प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए है ताकि डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल प्रभावित या पीडि़त तक तत्काल पहुंचे बल्कि आवश्यकता पडऩे पर उसे पुलिस वाहन में उसके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचना भी सुनिश्चित किया जा सके।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image