Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


महिला डॉक्टर समेत आठ नए कोरोना संक्रमित मिले सागर में

सागर, 31 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिला अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर समेत आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कालेज (बीएमसी) के अधिष्ठाता डॉ जी एस पटेल ने बताया कि शनिवार की रात में मिली रिपोर्ट के अनुसार जिला चिकित्सालय में पदस्थ छत्तीस वर्षीय महिला डॉक्टर और स्टाफ के ही दो अन्य युवकों की रिपोर्ट पाजीटिव निकली है। ये मोतीनगर थाना क्षेत्र निवासी हैं। वहीं दूसरी ओर जिले के गढ़ाकोटा में एक बुजुर्ग और तीन युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के ही 60 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पाजीटिव निकली है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। सभी मरीजों को बीएमसी के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। सागर जिले मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 171 पर पहुंच गयी है। इनमें से 69 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुँच चुके हैं। इनमें से कुल आठ लोगों की मौत हुयी है।
स्थानीय सदर बाजार के कोरोना संक्रमित दो सगे भाइयों सहित तीन मरीजों को कल भोपाल भेजा गया है। आज की स्थिति में बीएमसी के कोविड वार्ड में 93 मरीज उपचाररत हैं।
सं प्रशांत
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image