Friday, Apr 19 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महिला दिवस पर आंगनवाड़ी वर्कर सम्मानित होंगी

चंडीगढ़, 22 फरवरी(वार्ता) हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा है कि राज्य में महिलाओं एवं छोटे बच्चों से सम्बंधित क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों को आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन्हें पुरस्कृत करेंगे।
श्रीमती ढांडा ने यह जानकारी आज यहां राज्य पुरस्कारों के लिए साक्षात्कार देने आई वर्करों के साक्षात्कार लेने के बाद दी। इस अवसर पर हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। साक्षात्कार कमेटी ने राज्य के सभी जिलों से लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर टॉपर रही 26 आंगनवाड़ी वर्करों के साक्षात्कार लिए।
राज्य मंत्री ने बताया कि पुरस्कारों के लिये गठित चयन कमेटी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों की मैरिट बनाकर पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के आधार इनमें से तीन वर्करों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये चुनेगी।
रमेश1955वार्ता
image