Friday, Mar 29 2024 | Time 20:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महिला सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अजमेर 24 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ पंचायत पंचायत समिति की खातोली ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त करने की मां की है।
ग्रामीणों द्वारा महिला सरपंच सुनीता धोलिया का एक वीडियो वायरल होने का हवाला दिया है जिसमें वह अपने कार्यालय की कुर्सी पर बैठकर रूपए गिनते हुए नजर आ रही है। इस वायरल के सामने आ जाने के बाद खातोली के ग्राम वासियों ने महिला सरपंच पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है और महिला सरपंच के खिलाफ कार्यवाही कर उसे बर्खास्त करने की मांग कर रहे है।
खातोली के ग्राम वासियों ने किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक से भी संपर्क किया और महिला सरपंच की करतूत के बारे में बताया उसके बाद विधायक टांक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आरोपी सरपंच सुनीता धोलिया के खिलाफ जांच बैठाने की बात कही है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image