Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


महर्षि दयानंद सरस्वती विवि के छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

अजमेर 12 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय पर आज कुलपति सचिवालय के बाहर छात्रों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों के नेतृत्व में छात्रों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए विश्वविद्यालय सहित उनसे संबद्ध कॉलेजों में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव नहीं होने देने की बात कही। छात्रसंघ नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय से जुड़े संबद्ध कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाओं में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी न चुनाव लड़ पा रहे हैं और न ही उन्हें वोट का अधिकार दिया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति को छात्र शक्ति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने मांग की कि जल्द ही ऐसे छात्रों को प्रवेश देकर उन्हें भी छात्रसंघ चुनाव में सहभागिता निभाने का मौका दिया जाए। छात्रों के प्रदर्शन के बावजूद कुलपति के ज्ञापन के लिए नहीं आने पर पूरा छात्र समूह आवेश में आ गया और कुलपति सचिवालय में घुसने का प्रयास किया। छात्र नेताओं ने अपनी टी शर्ट उतारकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ अर्धनग्न होकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।
प्रदर्शन में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा, पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन, पूर्व अध्यक्ष भगवान चौहान, विश्वविद्यालय छात्र नेता रोशन गुर्जर सहित अनेक छात्र नेता उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस का भारी बंदोबस्त मौजूद रहा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

गुप्ता ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

25 Apr 2024 | 7:00 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं से शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की हैं।

see more..
गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

गुप्ता ने टोंक में मतदान दलों की रवानगी का किया निरीक्षण

25 Apr 2024 | 6:57 PM

टोंक, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज परिसर में बने मतदान दलों की रवानगी स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

see more..
image