Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:59 Hrs(IST)
image
खेल


यूएस ओपन आयोजन स्थल अस्थायी अस्पताल में बदलेगा

यूएस ओपन आयोजन स्थल अस्थायी अस्पताल में बदलेगा

न्यूयॉर्क, 31 मार्च (वार्ता) वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन स्थल बिली ज्यां किंग नेशनल टेनिस सेंटर के एक हिस्से को वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 350 बिस्तर के अस्थायी अस्पताल में परिवर्तित किया जाएगा।

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे दुनिया में जारी है और इससे लाखों लोग संक्रमित हुए हैं और हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का प्रभाव अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी है।

न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए यूएस ओपन के आय़ोजन स्थल को अस्थायी अस्पताल में बदला जाएगा।

यूएस टेनिस संघ के प्रवक्ता क्रिस विडमेएर ने कहा कि स्टेडियम को अस्पताल में बदलने का काम मंगलवार से शुरु किया जाएगा। विडमेएर ने कहा, “हम मदद करने के लिए तत्पर हैं औऱ इसमें कोई दो राय नहीं है। न्यूयॉर्क हमारा घर है और हमें इस संकट की घड़ी में एकजुट रहना है।”

न्यूयॉर्क सिटी आपातकालीन प्रबंधन (एनवाईसीईएम) ने यूएस टेनिस संघ को अपनी योजना के बारे में सोमवार को बताया था।

शोभित राज

वार्ता

image